विप्र टॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल में पैलोटी कॉलेज ने पहले सेमीफाइनल में मैक कॉलेज को मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले हॉफ में तो कोई टीम स्कोर नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे हॉफ में पैलोटी के खिलाडिय़ों ने गोल बरसाने प्रारंभ किए। मैच का पहला गोल ३६वें मिनट में संजय ने किया। इसके दो मिनट बाद ही अरविंद ने गोल कर दिया। तीसरा गोल खेल के ४८वें मिनट में विपिन ने किया।
इसके पहले चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में प्रगति कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर में ४०२ से मात दी। निर्धारित समय में कोई गोल न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। विजेता टीम के लिए प्रीयेष, डेनियल बाघ, दीपू और परवीन्दर सिंह ने गोल किए। छत्तीसगढ़ कॉलेज के लिए सुमंत और शिवशंकर ने गोल मारे। स्पर्धा में कल सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें