क्वींस बैटन की छत्तीसगढ़ से शनिवार की सुबह को वापसी होगी। राजधानी में गुरुवार को बैटन रिले के बाद शुक्रवार को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में रिले का आयोजन किया गया। आज बैटन रात को भिलाई में रहने के बाद कल सुबह विमान से हैदराबाद के लिए रवाना होगीा।
कामनवेल्थ की क्वींस बैटन तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में है। बैटन को लेकर पूरे राज्य में दीवानगी का आलम है। गुरुवार को रायपुर में हुई बैटन रिले में जिस तरह का माहौल देखने को मिला उसके बाद वैसा ही माहौल आज राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में रहा। बैटन इस समय भिलाई में है। रात को बैटन रिले दल वहां पर विश्राम करेेगा और कल सुबह वहां से सीधे माना विमानतल जाएगा और वहां से हैदराबाद के लिए रवाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें