राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बैसवाड़े ने जीत से शुरुआत की।
सप्रे टेबल टेनिस हॉल में शुक्रवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में सीनियर वर्ग में विनय बैसवाड़े ने पवनदास को ३-० से हराया। अन्य मैचों में रजनीश ओबेराय ने अमित चोपड़ा को ३-०, साई प्रशांत ने शिवम सिंग को ३-१, सौरभ मोदी ने पंकज बोलर को ३-०, गिरीराज बागड़ी ने लोकेश सोनकर को ३-० से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
यूथ वर्ग में पवनदास ने षभ को ३-०, यमन ने सौरभ गुप्ता को ३-०, सूरज तिवारी ने शाहबाज को ३-० से हराया। जूनियर वर्ग में रोनित सरकार ने राहुल शर्मा को ३-१, सौरभ दास ने नमन जैन को ३-१, के साई प्रशांत ने योगेश टीकम को ३-० से हराया।
सब जूनियर वर्ग में गजेन्द्र चौहान ने अनिकेश को ३-१, शांतनु सेठ ने शाहिल सिंह को ३-१, सिद्धार्थ गोडबोले ने अमित चन्दकाकर को ३-१ से हराया। इसके पहले स्पर्धा ेका उद्घाटन खेल संचालक जीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने की। स्पर्धा का आयोजन प्रदेश संघ के साथ खेल विभाग के सहयोग से किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें