वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल में को दोहरी जीत मिली। पहले उसकी अंडर १४ साल की टीम टाईब्रेकर में जीती, फिर अंडर १७ साल की टीम ने भी अपना मैच जीत लिया।
सप्रे स्कूल के मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में एमजीएम का मुकाबला सालेम स्कूल से हुआ। इस मैच में कड़े मुकाबले के बाद मैच का फैसला न होने पर टाईबे्रकर का सहारा लिया गया। यहां पर एमजीएम के लिए अभिषेक ने गोल किया। इस वर्ग के एक अन्य मैच में सेंट जोसेफ स्कूल ने शंकरनगर स्कूल को २-० से हराया। मैच में पहला गोल खेल के चौथे मिनट में अंकित केरकेटा ने किया। दूसरा गोल १७वें मिनट में नेल्सन कुजूर ने दागा।
अंडर १७ के पहले मैच में खालसा स्कूल ने शिशु निकेतन को २८वें मिनट में नीरज द्वारा किए गए गोल की मदद से मात दी। दूसरे मैच में एमजीएम ने कालीबाड़ी को हराया। मैच का एक मात्र गोल खेल के २३वें मिनट में प्रवीण ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें