छत्तीसगढ़ में कामनवेल्थ बैटन का आगमन ११ अगस्त को शाम को होगा। रात को ८ बजे बैटन के स्वागत में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसके मुख्यअतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे।
कामनवेल्थ की बैटन ११ अगस्त की शाम को ७.२० बजे उड़ीसा से यहां पहुंचेगी। एक दर्जन सदस्यों वाले दल के साथ माना विमानतल से इसे होटल बेबीलोन लाया जाएगा। यहां पर रात को ८ बजे स्वागत समारोह रका गया है। इस समारोह में बैटन को अतिथियों के साथ खेल संघों के पदाधिकारियों के अवलोकन के लिए रखा जाएगा। समारोह के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद रमेश बैस, लोक निर्माण मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय निकाय मंत्री राजेश मूणत, खेलमंत्री लता उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष रवीन्द्र चौबे, महापौर किरणमयी नायक, विधायक देवजी पटेल, कुलदीप जुनेजा, जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, सभापति नगर निगम संजय श्रीवास्तव, मुख्य सचिव पी. जॉय उम्मेन, पुलिस महानिदेशक विश्व रंजन उपस्थित रहेंगे। ११ अगस्त को इस स्वागत समारोह के बाद दूसरे दिन दोपहर २ बजे से बैटन रिले का आयोजन राजधानी में किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें