प्रदेश के ३५ साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों के लिए छत्तीसगढ़ क्लब में लॉन टेनिस के युगल मुकाबलों का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा को प्रायोजित करने का काम वंदना ग्रुप के चतुर्भुज अग्रवाल ने किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया के साथ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि २२ अगस्त से २९ अगस्त तक चलने वाली इस स्पर्धा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ क्लब में २२ अगस्त को सुबह आठ बजे मुख्य सचिव पी. जॉय उम्मेन करेंगे। स्पर्धा के बारे में इन्होंने बताया कि लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जानी वाली इस स्पर्धा में बेस्ट ऑफ १३ गेम के मुकाबले होंगे। सेमीफाइनल से मुकाबले नाकआउट खेले जाएंगे। युगल में साथी का चयन ड्रा के आधार पर होगा। मुकाबले सुबह के साथ शाम के सत्र में होंगे। स्पर्धा में खेलने के इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम २० अगस्त को दोपहर दो बजे तक छत्तीसगढ़ क्लब में किशोर पिथालिया, यूनियन क्लब में गुरूचरण सिंह होरा और मेडिकल कॉलेड में लारेंस सेटिंयागो के पास दर्ज करवा सकते हैं। स्पर्धा में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। स्पर्धा को वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी और वंदना ग्रुप के चतुर्भुज अग्रवाल ने प्रायोजित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें