यूनियन क्लब के स्वीमिंग पूल में मुकाबले के लिए बालिका खिलाड़ी तैयार हैं। प्रारंभ करने का संकेत होते ही मुकाबला शुरू होता है। मुकाबले में इस बार अभनपुर और पाटन की बालाएं भी शामिल हैं। हालांकि मुकाबले में तकनीकी कमजोरी के कारण इन खिलाडिय़ों के हाथ कुछ नहीं लगता है, लेकिन पहली बार खेलने आर्इं इन खिलाडिय़ों को इस बात का संतोष रहता है कि उनको कॉलेज की राज्य स्तरीय स्पर्धा में खेलने का मौका मिला। ग्रामीण बालाओं के तैराकी में शामिल होने आने से कॉलेजों के क्रीड़ा अधिकारी भी उत्साहित हैं कि चलो अब खेलों के प्रति गांवों भी रुझान बढ़ रहा है।
यूनियर क्लब में राज्य स्तरीय अंतर कॉलेज तैराकी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहली बार बालिका वर्ग में अभनपुर की दो और पाटन की दो बालिका तैराकों ने हिस्सा लिया। जब मुकाबला हुआ तो इन खिलाडिय़ों को तकनीकी कमजोरी के कारण स्पर्धा से बाहर होना पड़ा। गांव की खिलाड़ी पूरी दूरी भी तय नहीं कर पाईं। लेकिन इसके बाद भी इन खिलाडिय़ों का सबने उत्साह बढ़ाया और इनसे कहा कि वे तकनीकी जानकारी लेती रहे उनको आगे सफलता जरूर मिलेगी। मुकाबलों में बालिका वर्ग में राजनांदगांव की हर्षदीप कौर ने जहां बेस्ट स्ट्रोक में ५०, १०० और २०० मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दुर्ग की शिवांगी ठाकुर ने फ्रीस्टाइल ५० मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया। डिग्री गल्र्स कॉलेज रायपुर की सुनीता पटेल दूसरे स्थान पर रही। सुनीता पटेल ने १०० मीटर में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्र्ग में प्रमोद फरिकार का दबदबा रहा। उन्हांने फ्रीस्टाइल के साथ बैक स्ट्रोक और बेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ५० मीटर में मनीष दूसरे स्थान पर रहे। १०० मीटर बेस्ट स्ट्रोक में राजनांदगांव के आयुष शर्मा पहले स्थान पर, रायपुर के धनेन्द्र सार्वा दूसरे स्थान पर रहे। फ्रीस्टाइल १०० मीटर में पहला स्थान मनीष और दूसरा स्थान रायपुर के ही लवकुमार को मिला। बैक स्ट्रोक १०० मीटर में दुर्द के टोकन पहले और अभनपुर के एस नारायाण दूसरे स्थान पर रहे। मेजबान डिग्री गल्र्स कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी अतुल शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा में रायपुर के चार कॉलेजों सहित राज्य के ११ कॉलेजों के ५० खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें