मानसून युगल लॉन टेनिस के मुख्य ड्रा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने अपने जोड़ीदार सुनील सुराना के साथ मिलकर दूसरे चक्र का मैच जीतकर अंतिम ८ में स्थान बना लिया।
छत्तीसगढ़ क्लब में चल रही स्पर्धा में दूसरे चक्र का पहला मैच विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी का जॉन मथाई और भगत की जोड़ी ने हुआ। इस मैच में विक्रम-सुनील की जोड़ी ने आसानी से ८-३ से जीत प्राप्त कर अंतिम ८ में स्थान बना लिया। इसके पहले खेले गए मैचों में डॉ. ए. फरिश्ता और कैप्टन डीएस मिश्रा की जोड़ी ने गुरुबक्श और हरविंदर की जोड़ी को ८-१, कैलाश दीक्षित-सूरज अग्रवाल की जोड़ी ने डॉ. जगदीश मेधानी-भास्कर कोठारी की जोड़ी ्रको ८-७, करणजीत ओबेराय-प्रदीप मत्थानी की जोड़ी ने केके मांडलेकर-नितिन सूपे की जोड़ी को ८-३, केके विश्वकर्मा-सुधीर वर्मा की जोड़ी ने स्वामीनाथन-बीएल मोर्या की जोड़ी को ८-०, उपेन्द्र घावरी-भरत पटेल की जोड़ी ने रिषी बंछोर-परसीस की जोड़ी को ८-२ और जान मथाई-भगत की जोड़ी ने ब्रम्हा-एनके प्रधान की जोड़ी को ८-५ से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। स्पर्धा के प्रायोजक वंदना ग्रुप के चतुर्भुज अग्रवाल ने बताया कि स्पर्धा में अभी मुख्य ड्रा के मुकाबले चल रहे हैं। इसका फाइनल और लक्की ड्रा का फाइनल २९ अगस्त को खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें