जिले के स्कूली खेलों की शुरुआत ४ अगस्त से सुब्रतो कप फुटबॉल से होगी। वैसे इसी दिन शतंरज के भी मुकाबले होंगे।
रायपुर जिले के खेल कैलेंडर को अंति रूप दे दिया गया है। जिला खेल अधिकारी सीएस बघेल ने बताया कि अंडर १४ और १७ साल की सुब्रतो कप फुटबॉल स्पर्धा राजकुमार कॉलेज में होगी। क्षेत्रीय स्पर्धा भी वहीं ६ और ७ अगस्त को होगी। अन्य खेलों में फुटबॉल बालिका अंडर १४,१७, १९ साल ८ और ९ अगस्त रायपुर, क्षेत्रीय १० से ११ अगस्त रायपुर। नेहरू हॉकी अंडर १५, १७ बालक अंडर बालिका, बेसबॉल अंडर १४, १७, १९ साल रायपुर में १७ से १८ अगस्त। क्षेत्रीय १९ से २० अगस्त रायपुर में। साफ्टबॉल तीनों वर्ग बालक बालिका २१ से २२ अगस्त रायपुर। क्षेत्रीय २५ से २६ अगस्त रायपुर में। थ्रोबॉल तीनों वर्ग २३ अगस्त द्रोणाचार्य स्कूल रायपुर। क्षेत्रीय २७ से २८ अगस्त रायपुर। नेटबॉल और हॉकी तीनों वर्ग बालक-बालिका २५ से २६ अगस्त रायपुर। क्षेत्रीय २९ से ३० अगस्त रायपुर। तैराकी तीनों वर्ग बालक बालिका, वाटर पोलो अंडर १९ साल यूनियन क्लब रायपुर में २७ से २८ अगस्त। क्षेत्रीय स्पर्धा भी रायपुर में ३० से ३१ अगस्त। कबड्डी तान वर्ग बालक बालिका उपरवारा में २९ से ३१ अगस्त। क्षेत्रीय भी उपरवारा में ७ से ८ सितंबर। वालीबॉल तीनों वर्ग खरोरा में १ से ३ सितंबर। क्षेत्रीय त्री खरोरा में ६ से ८ सिंतबर। बास्केटबॉल, फुटबॉल अंडर १९ साल बालिका, १७ साल बालक जिम्नास्टिक तीन वर्ग २ से ३ सितंबर रायपुर में। क्षेत्रीय ६ से ७ सिंतबर रायपुर में। हैंडबॉल, क्रिकेट, सायकल पोलो ८ से ९ सितंबर आरंग में। क्षेत्रीय १० से १२ सितंबर आरंग में। कुश्ती १९ साल बालिका ८ से ९ सितंबर रायपुर मेंक्षेत्रीय १८ से १९ सितंबर रायपुर। खो-खो टेनिस बॉल क्रिकेट से १३ से १५ सितंबर गरियाबंद में। क्षेत्रीय खोखो १७ से १९ सितंबर बलौदाबाजा टेनिस बॉल क्रिकेट १७ से १८ सितंबर रायपुर में। मुक्केबाजी अंडर १७, १९ २० से २१ सितंबर बालाजी स्कूल रायपुर। क्षेत्रीय २२ से २३ सितंबर रायपुर। टेबल टेनिस २० से २१ सितंबर आदर्श स्कूल रायपुर। क्षेत्रीय २२ से २३ सितंबर रायपुर में। लॉन टेनिस २० सितंबर को यूनियन क्लब, क्षेत्रीय २२ और २३ सितंबर रायपुर। टेनीक्वाइट २१ सितंबर रायपुर। क्षेत्रीय २२ से २३ सितंबर रायपुर। कैरम , ताइक्वाडो २० से २१ सितंबर रायपुर और परसदा में। क्रिकेट अंडर १४, १९ साल २४ से २५ सितंबर रायपुर। क्षेत्रीय २६ से २७ सितंबर धमतरी में। तीरंदाजी, भारोत्तोलन, बॉल बैडमिंटन, योगा २४ से २५ सितंबर रायपुर में। क्षेत्रीय २६ से २७ सितंबर रायपुर में। कुश्ती, जूडो २८ सितंबर को बालाजी स्कूल में। क्षेत्रीय २९ और ३० सितंबर को बालाजी जी में। क्रिकेट रोप स्कीपिंग ५ से ६ अक्टूबर रायपुर और परसदा में। क्षेत्रीय ७ से ८ सितंबर। टेनिस बॉल क्रिकेट, जंप रोप ११ से १२ अक्टूबर रायपुर। क्षेत्रीय १३ से १४ अक्टूबर धमतरी और रायपुर में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें