सप्रे स्कूल के मैदानों में डीपीएस ने गोलों की झड़ी लगाते हुए होलीक्रास बैरनबाजार को ७-० से मात दी। अन्य मैचों में एमजीएम, होलीक्रास कांपा, राष्ट्रीय विद्यालय, विवेकानंद विद्यापीठ ने अपने-अपने मैच जीते।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय राज्य फुटबॉल में अंडर १४ साल का पहला मैच आदर्श स्कूल मोवा और एमजीएम के बीच खेला गया। यह मैच एमजीएम ने ४-० से जीता। मैच में आयुश और हिमांशु ने दो-दो गोल किए। दूसरे मैच में गोलों की ङाड़ी लगाते हुए डीपीएस ने होलीक्रास बैरनबाजार को ७-० से मात दी। मैच में पहला गोल आत्मधाती हुआ। इसके बाद सिद्धार्थ ने लगातार तीन गोल दागकर हैट्रिक बनाई। ये गोल उन्होंने चौथे, छठे और सातवें मिनट में किए। सिद्धार्थ ने एक और गोल १८वें मिनट में किया। एक गोल रिषभ ने और एक उज्जवल ने किया। अंडर १४ साल का तीसरा मैच होलीक्रास कांपा ने सेंट जोसेफ को ३-० से मात देकर जीता। दो गोल अपूर्व ने और एक गोल आदित्य ने किया। अंडर १७ साल का पहला मैच राष्ट्रीय विद्यालय ने नीलकमल के एक गोल की मदद से जीता। राष्ट्रीय विद्यालय ने खालसा ए को हराया। इस वर्ग के दूसरे मैच में होलीक्रास कांपा ने शिशु निकेतन को २-० से हराया। मैच में दोनों गोल तनवीर सिंह ने किए। पहला गोल छठे और दूसरा १६वें मिनट में हुआ। एक अन्य मैच में विवेकानंद विद्यापीठ ने छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल को २-० से हराया। इस मैच में पहला गोल शिव भगत ने खेल के १५वें मिनट में और दूसरा गोल डालचंद बंजारे ने खेल के २३वें मिनट में किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें