राजधानी में २१ अगस्त से होने वाली ५७वीं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की टीम यहां पर चयन ट्रायल के बाद घोषित कर दी गई।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि बागबाहरा में हुई राज्य स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को यहां चयन ट्रायल के लिए बुलाया गया था। चयन ट्रायल के बाद टीम बना दी गई है। इस टीम में प. भारत श्री के साथ भारतश्री का खिताब जीतने वाले पी. सालोमन के साथ ,सचिन मिश्रा, टोनी जोब, सुमीत चौधरी, जवाहर सोनी, वीरेन्द्र सिंह, अबिजीत चटर्जी, एन. सोनवानी, सुजीत भूरिया, दिनेश ठाकुर, पूलचंद साहू, भपेन्द्र साहू, सिद्धार्थ पंडित, जुबेर खान, और एस साहू को रखा गया है। इन खिलाडिय़ों में से पी. सालोमन से प्रदेश को सबसे ज्यादा उम्मीद है। सालोमन एक बार फिर से प. भारतश्री बन सकते हैं। इसी के साथ ज्यादा खिलाड़ी इस बार पदक जीतने की कोशिश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें