मानसून लॉन टेनिस के पहले सेमीफाइनल में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी को आलोक तिवारी और संजय शुक्ला की जोड़ी ने मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया है। फाइनल मैच २९ अगस्त को खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ क्लब में खेली जा रही स्पर्धा में पहले सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में संजय शुक्ला और आलोक तिवारी की जोड़ी के सामने विक्रम और सुनील की जोड़ी ठहर ही नहीं सकी। पहले ५ गेम संजय-आलोक की जोड़ी ने जीते। अंत में इस जोड़ी ने यह मैच आसानी से ८-१ से जीत लिया।
इसके पहले क्वार्टर फाइनल में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी ने केके विश्वकर्मा और सुधीर वर्मा की जोड़ी को आसानी से ८-३ से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में आलोक तिवारी और संजय शुक्ला की जोड़ी ने चरणजीत ओबेराय और प्रदीप मत्थानी की जोड़ी को ८-४ से हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में उपेन्द्र घावरी और भरत पटेल की जोड़ी का लारेंस सेंटियागो और राजेश पाटिल की जोड़ी ने कड़ा मुकाबला हुआ। टाईब्रेकर तक चले इस मैच में उपेन्द्र-भरत की जोड़ी ने ८-७ (७-५) से जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें