अखिल भारतीय राजीव गांधी स्वर्ण कप बास्केटबॉल में खेलने जाने वाली दुर्ग टीम की कमान रिया वर्मा को दी गई है। यह टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि राजीव गांधी स्वर्ण कप चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में २० से २२ अगस्त तक किया गया ह। इसमे दुर्ग जिले की बालिका टीम खेलने गई है। इस टीम में कप्तान रिया वर्मा के साथ रश्मि वानखेड़े, पी. दिव्या, रागिनी , रितु गुप्ता, मनीषा गुर्जर, रे. राजलक्ष्मी, मनीषा, रानी, गुलशन बी, गायत्री राव, मनीषा कुमारी, विमला इक्का को रखा गया है। टीम के कोच आरपीजी दास, सहायक कोच रामकुमार चन्द्रा और प्रबंधक शोषण तिर्की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें