अखिल भारतीय राजीव गांधी स्वर्ण कप बास्केटबॉल में खेलने गई भिलाई की बालिका टीम की कमान पुष्पा निषाद को दी गई है। इस टीम में कप्तान के साथ दो और खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। इसी के साथ टीम के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल हैं। भिलाई की टीम ९ बार में से ८ बार खिताब जीत चुकी है और इस बार भी उसका खिताबी दावा सबसे मजबूत है।
यह जानकारी देते हुए टीम के कोच और प्रदेश संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि टीम दिल्ली रवाना हो गई है। टीम इस प्रकार है: पुष्पा निषाद (कप्तान), एल. दीपा, रंजीता कौर (तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), ए. कविता, पूजा अम्बिष्ठ, संगीता कौर, शरणजीत कौर, अंजना, डेजी इक्का, संगीता दास, शालिनी श्रीवास्तव, सी. धनलक्ष्मी, पलक हिरानी। टीम के कोच राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक इकबाल अहमद खान, प्रबंधक मंजीत कौर और निर्णायक के रूप में शामिल सरजीत चक्रवर्ती भी गए हैं। स्पर्धा में विजेता टीम को ५१ हजार और उपविजेता टीम को ३१ हजार के साथ तीसरे स्थान की टीम को २१ हजार रुपए मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें