स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय और अंतर कॉलेज फुटबॉल का आगाज रविवार से स्पोट्र्स काम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में होगा। पहले दिन स्कूल स्तर के दो मैच खेले जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पहली बार स्पर्धा सप्रे स्कूल से निकल कर आउटडोर स्टेडियम में हो रही है। स्पर्धा के पहले दिन स्कूल स्तर का पहला मैच संत ङाानेश्वर और पद्मावती स्कूल के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच जेएन पांडे और खालसा स्कूल के बीच खेला जाएगा। इसके पहले स्पर्धा का उद्धाटन विधायक कुलदीप जुनेजा दोपहर को ३.३० बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में अपार आयुक्त अनुराग लाल, सिटी एसपी लाल उमेन्द्र सिंह, पार्षद मनोज कंदोई, सूर्यकांत राणे, सुभाष तिवारी, सतनाम पराग उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें