सोमवार, 2 अगस्त 2010

राजधानी में बैटन रिले रिहर्सल अब चार को

राजधानी रायपुर में होने वाली बैटन रिले की रिहर्सल की तिथि एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। अब इसका आयोजन तीन अगस्त के स्थान पर चार अगस्त को किया जाएगा। चार अगस्त को भी उस स्थिति में होगा जब बैटन धावकों की सूची जारी कर दी जाएगी, अगर सूची मंत्रालय में लटकी रही तो रिहर्सल की तिथि और आगे बढ़ सकती है।
कामनवेल्थ की बैटन रिले का आयोजन राजधानी में १२ में अगस्त को होना है। इससे पहले एक रिहर्सल का आयोजन किया गया है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में कोई गलती न हो। रिहर्सल के लिए पहले ३० जुलाई की तिथि तय की गई थी, लेकिन आयोजन के एक दिन पहले तक धावकों की सूची जारी न होने के कारण इसकी तिथि तीन अगस्त कर दी गई। अब तीन अगस्त को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन होने के कारण इसकी तिथि चार अगस्त कर दी गई है। चार अगस्त से पहले धावकोंकी सूची जारी होने की बात की जा रही है, लेकिन सूची जारी नहीं हुई तो एक बार फिर से तिथि में बदलाव संभव है। खेल सचिव सुब्रत साहू ने जब यह कह दिया था कि डमी धावकों से काम चलेेंगे तो इसको लेकर खेल संघों के पदादिकारियों के साथ खिलाडिय़ों में भी भारी नाराजगी हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में