रविवार, 1 अगस्त 2010
उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अगले माह देंगे नौकरी: लता उसेंडी
प्रदेश की खेलमंत्री सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि लंबे समय से सरकार में शामिल होने की राह देख रहे राज्य के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अब ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। अगले माह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और खिलाडिय़ों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी। इसी के साथ दूसरे चरण में खिलाडिय़ों से मंगाए गए आवेदनों को देखने के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर दिए जाएंगे। खेलमंत्री ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि दिल्ली में होने वाले कामनवेल्थ खेलों की बैटन का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। इस बैटन रिले में सभी खिलाडिय़ों को शामिल होकर ऐतिहासिक अवसर का भागीदार बनना चाहिए। सुश्री उसेंडी ने कहा कि अपने राज्य के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्घि है कि ३७वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हमें मिली है। इन खेलों को भी ऐतिहासिक बनाने की दिशा में हमारा खेल विभाग लगा है। राज्य को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की खेलों में विशेष रूचि होने के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। मुख्यमंत्री ने हमेशा खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ाने की बात कही है। खेलमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खिलाडिय़ों को हर तरह की सुविधाएं दिलाने में लगाई है। हम लोग पायका के माध्यम से ग्रामीण खिलाडिय़ों का विकास भी करने में लगे हैं। राज्य की खेल प्रतिभाओं को पूरा मौका मिल सके इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वैसे पायका से पहले ही हमारे राज्य की खेलनीति में ग्रामीण खिलाडिय़ों को पंचायत स्तर से आगे बढ़ाने की बात है और दिशा में हमारी सरकार काम भी कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें