राज्य बैडमिंटन के अंडर १३ वर्ग के खिताबी मुकाबले में रायपुर की एश्वर्या यदु ने अपने ही जिले की दीक्षा चौधरी को कड़े मुकाबले में २१-१७, १७-२१, २१-११ से मात देकर खिताब जीत लिया।
कवर्धा में चल रही स्पर्धा में इसके पहले एश्वर्या ने सेमीफाइनल में अरूणी चौहान को २१-१६, २१-११, दूसरे सेमीफाइनल में दीक्षा चौधरी ने आर्कषी दुर्ग को २१-१०, २१-११ से हराया। अंडर १९ के पहले सेमीफाइनल में रायपुर की रश्मि अलोनी को कोरिया की दीपाली गुप्ता ने २१-१७, २१-१६ से हरा दिया। अंडर १६ से सेमीफाइनल में रायपुर की दीक्षा चौधरी भिलाई की तन्वी शुक्ला ने २६-२८, १२-२१ से हार गई। अंडर १६ के युगल का खिताब रायपुर के संयम शुक्ला ने सौर्य सिंह के साथ मिलकर जीता। इस जोड़ी ने आदित्य सिंह और वरूण जैन की जोड़ी को २१-११, २१-१७ से मात दी। अंडर १६ के क्वार्टर फाइनल में रायपुर के आदित्य नायर ने कोरबा के विनय चौधरी को २१-१६, २१-१४, रायपुर के वैभव तांबे ने रायपुर के संयम शुक्ला को कड़े मुकाबले में १२-२१स २२-२०, २१-१६ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। रायपुर के प्रखर दीक्षित देवांस जायसवाल से हार गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें