वीके चौबे अंतर शालेय राज्य फुटबॉल में शनिवार की दिन होलीक्रास कांपा स्कूल के नाम रहा। इस स्कूल की टीम ने अंडर १४ से साथ अंडर १७ में भी अपना मैच जीत लिया।
शेरा क्लब द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा में अंडर १४ का पहला मैच डीपीएस ने सिद्धार्थ जैन के एक गोल की मदद से रेडियंट वे को मात देकर जीता। दूसरे मैच में होलीक्रास कांपा ने जेएन पांडे स्कूल को १-० से हराया। मैच का एकमात्र गोल प्रथोड राय ने खेल के तीसरे मिनट में किया। अंडर १७ के पहले मैच में होलीक्रास कांपा की टीम ने सेंटपाल को ३-१ से परास्त किया। मैच में देवाशीष तिग्गा ने दो और दिनेश ने एक गोल किया। पराजित टीम के लिए एक गोल विशाल ने खेल के २१वें मिनट में किया। चौथे मैच में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल ने माता सुंदरी स्कूल को ४-० से हराया। मैच में जसविंदर ने दो, सेवा सिंह और समीर सोनी ने एक-एक गोल किया। एक अन्य मैच में डीपीएस ने द्रोणाचार्य को ५-० से हराया। इस मैच में सुबीत और तनवीर ने दो-दो और एक गोल अंबीर लाल ने किया। अंडर १९ साल के एक मैच में महर्षि ने शमशेर की गोल की मदद से देशबन्धु को हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें