छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विनय बैसवाड़े ने एक फिर से कमाल दिखाते हुए बारतीय जीवन बीमा निगम की मध्य क्षेत्र टेबल टेनिस में १५वीं बार खिताब जीत लिया। अब विनय राज्य रैंकिंग स्पर्धा की तैयारी में जुट गए हैं।
जबलपुर में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए भीजीबीनि के सुभाष सिंग ने बताया कि विनय ने स्पर्धा में बिलासपुर मंजल के संजय डोनगांवकर को ३-० से हराया। विनय ने क्वार्टर फाइनल शहडोल के संजीव सिंह को ४-० से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल में विनय ने मेजबान जबलपुर देवजीत घोष को ४-० से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। यहां उनका मुकाबला एक बार फिर से विश्वजीत घोष से हुआ। विनय ने एक गेम गंवाने के बाद उनको भी ४-० से मात देकर खिताब जीत लिया। विनय मध्य क्षेत्र का खिताब १९९६ से लगातार जीत रहे हैं।
विनय के अलावा रायपुर मंडल के केशव खंडेलवाल ने स्पर्धा में चौथा स्थाव प्राप्त किया। केशव को भी अखिल भारतीय स्पर्धा में खेलने की पात्रता मिल गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें