सोमवार, 30 अगस्त 2010
सागरिका का खिताब पर कब्जा
राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस के कैडेट वर्ग में रायपुर की सागरिका दास गुप्ता ने फाइनल में रायपुर की रश्मित कौर को ३-० से मात देकर खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में सुरभि मोदी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सप्रे टेबल टेनिस हॉल में चल रही स्पर्धा में महिला वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मोदी ने पायल हंसापुरे को ४-० से हराया। अन्य मैचों में सृष्टि तिवारी ने प्रियंका को ४-०, निशा झा ने साक्षी वर्मा को ४-० और प्रियल गोरे ने सोनाली डे को ४-० से परास्त कर अंतिम चार में स्थान बनाया। पुरुष वर्ग में इमरान चीनिया ने सागर घाटगे को ४-०, अमिताभ शुक्ला ने प्रेमराज जांचक को ४-०, संदीप खंडेलवाल ने भावेश आप्ट को ४-०, विजय बैसवाड़े ने आदित्य कुलकर्णी को ४-२, अंशुमन राय ने अभिनव शर्मा को ४-१ और ए. संतोष ने गिरीराज बागड़ी को ४-० से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें