प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के जूनियर, सीनियर खिलाडिय़ों के साथ प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले राज्य के खेल पुरस्कारों के लिए इस साल ७१ दावेदार मैदान में हैं। खेल पांच वर्गों में पुरस्कार देता है और इनमेें से एक प्रशिक्षक के वर्ग को छोड़कर बाकी चार वर्गा में पांच-पांच पात्र खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए जाते हैं। जिन खिलाडिय़ों ने पुरस्कारों के लिए आवेदन किए हैं उनके आवेदनों की जांच करने में खेल विभाग का अमला जुटा हुआ है। पात्र खिलाडिय़ों को खेल दिवस के दिन २९ अगस्त को खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
राज्य का खेल विभाग सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दो लाख पच्चीस हजार की राशि का शहीद राजीव पांडे पुरस्कार देता है। जूनियर खिलाडिय़ों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार में एक लाख की नकद राशि दी जाती है। इसके अलावा ऐसे खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ी जिनकों राष्ट्रीय स्तर पर पदक नहीं मिल पाते हैं, लेकिन जिनकी उपलब्धि सराहनीय रहती हैं ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए २५ हजार की राशि का शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार देते हैं। ६० साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों की उपलब्लियों को देखते हुए उनको २५ हजार की राशि वाला खेल विभूति सम्मान दिया जाता है। प्रशिक्षकों और निर्णायकों के लिए वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार में एक-एक लाख की राशि दी जाती है। इस बार इन सभी पुरस्कार के लिए कुल ७१ आवेदन आए हैं। शहीद राजीव पांडे के लिए १५, शहीद कौशल यादव के लिए २२, वीर हनुमान सिंह के लिए १०, शहीद पंकज विक्रम के लिए १५ और वीके चौबे खेल विभूति सम्मान के लिए ९ खिलाडिय़ों ने आवेदन दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें