राजधानी रायपुर में होने वाली बैटन रिले के लिए ८० पाइंट बना दिए गए हैं। अब पाइंट के साथ धावकों की संख्या भी ८० हो गई है। ऐसे में अब एक धावक को महज ६० मीटर ही बैटन लेकर दौडऩे का मौका मिलेगा। इधर चार अगस्त को होने वाले रिहर्सल की तैयारी में खेल विभाग जुटा है। वैसे तो अब तक धावकों की सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन संभावित सूची को ही लगभग तय मानकर धावकों को सूचना भेजने का काम किया जा रहा है, ताकि ऐन वक्त पर परेशानी न हो।
कामनवेल्थ की बैटन रिले को लेकर एक तरफ खेल विभाग तो बहुत ज्यादा गंभीर है, लेकिन लगता है कि खेल संघ इसमें ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। रायपुर के पहले भिलाई में रविवार को हुए रिहर्सल के लगभग फेल होने की खबर है। ऐसे में अब राजधानी के खेल विभाग ने और ज्यादा गंभीरता से इस दिशा में ध्यान प्रारंभ कर दिया है कि कहीं राजधानी में भी भिलाई जैसा हाल न हो जाए। भिलाई में तय धावकों में से आधे भी नहीं आ पाए थे। इधर राजधानी की रिले के लिए भले खेल विभाग ने अब तक धावकों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन राजधानी का खेल विभाग संभावित धावकों की सूची को एक तरह से तय मानकर इस सूची में रखे गए खिलाडिय़ों को चार अगस्त की रिहर्सल में आने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इसी के साथ धावकों के किसी कारणवश न आ पाने की स्थिति में उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। किसी भी हालत में रिहर्सल में ८० धावक बैटन लेकर दौड़ेंगे इसका पूरा इंतजाम किया गया है। पूर्व में राजधानी में महज २५ पाइंट बनाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले शासन द्वारा यह तय किया गया कि अब राजधानी में पूरा का पूरा ८० का कोटा खिलाडिय़ों को दिया जाएगा, ऐसे में अब ८० पाइंट बनाने पड़े हैं। दो दिनों की भारी मशक्कत के बाद अब ८० पाइंट तय कर दिए गए हैं। अब इन पाइंट में पहले से तय पाइंट के स्कूलों के छात्रों के साथ खेल संघों को बाट दिया गया है। यह पहले से लग रहा था कि पाइंट बढ़ेेंगे ऐसे में एक-एक पाइंट में पहले से तीन-तान स्कूलों के साथ तीन-तीन खेल संघों को रखा गया था, अब एक-एक पाइंट में एक-एक स्कूल और एक-एक खेल संघ के पदाधिकारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें