सोमवार, 9 अगस्त 2010
श्रीरज नंबर वन
क्षेत्रीय स्कूली शतरंज में अंडर १४ साल वर्ग में रायपुर के श्रीरज त्रिवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी वर्गों में रायपुर का दबदबा रहा। अब चुने गए खिलाड़ी राज्य स्पर्धा में खेलने जाएंगे। आदर्श स्कूल में खेली गई स्पर्धा में अंडर १४ साल बालक वर्ग में श्रीरज त्रिवेदी और बालिका वर्ग में बलौदाबाजार की चांदनी पहले स्थान पर रहे। इस वर्ग में करण दोशी, अभिशेख, राजीव रंजन, स्मृति, रेखा, आकृति ने भी अपने अपने मैच जीते। अंडर १७ साल में रायपुर के सत्यजीत के साथ बालिका वर्ग में अन्वेशा गुप्ता पहले स्थान पर रहीं। इस वर्ग में मोनिका गर्ग, मैरलीना, उषा बैगा, मोनिका , निकिता पमरानी,अभिशेख, लोकेश्वर, नागेश्वर, योगेन्द्र ने भी अपने-अपने मुकाबलों में बाजी मारी। अंडर १९ साल में रायपुर की लक्ष्मी शर्मा विजेता बनी। बालक वर्ग में महासमुन्द के देवनारायण पहले स्थान पर रहे। प्रज्ञा अग्रवाल, दीपमाला, डोमेश्वरी, अनुश्री, सरस्वतीस नूतन बंजारे ने अपने -अपने मैच जीते। स्पर्धा में रोहित यादव संजय शुक्ला, सुधीर पिल्ले निर्णायक थे। यह जानकारी आदर्श स्कूल के खेल शिक्षक संजय भंसाली ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें