मंगलवार, 1 जून 2010
छत्तीसगढ़ यूथ बास्केटबॉल टीम की कमान संगीता और मुरली को
राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में खेलने गई छत्तीसगढ़ टीम की कमान भिलाई की संगीता कौर के साथ पी. मुरली का ेदी गई। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के राजेश पटेल ने बताया कि एक जून ने तिरूचिरापल्ली में स्पर्धा होगी। टीमें इस प्रकार है- बालिका टीम संगीता कौर, ज्योति कुमारी, सी. धनलक्ष्मी, अंजना डेजी, संगीता दास, सागरिका महापात्रा, शीतल कौर (भिलाई), प्रियंका सोनवानी (बिलासपुर), पूजा कश्यप तृप्ति राठौर (जांजगीर), प्रियंका अम्बाडे(राजनांदगांव), अंशु श्रीवास (रायपुर)। टीम के कोच इकबाल अहमद, प्रबंधक मंजीता कौर। बालक टीम- पी. मुरली, एम. बालाकृष्णा, अजय कुमार, दिनेश मिश्रा (भिलाई), शुशांत मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमर दीपक यादव, बी. दिनेश (राजनांदगांव), बी. तेजा (दुर्ग). उमेश रजत टी. पुष्पक (बिलासपुर), कोच आरएस गौर, प्रबंधक एस. दुर्गेश राजु।
साफ्ट टेनिस टीम रवाना
राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस में खेलने के लिए प्रदेश के बालक और बालिकाओं की टीमें देवास रवाना हो गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि देवास में २ से ६ जून तक राष्ट्रीय स्पर्धा होगी। इसमें खेलने गई टीम इस प्रकार है- बालक टीम- हरप्रीत सिंह, कुंद आहूजा, सैय्यद जीशान, रवि बख्शी, आदित्य सिंहा, नील शुक्ला, विषभ राज, पदम शुक्ला, कोच रवि धनगर, मैनेजर उमेश सिंह ठाकुर। बालिका टीम- मृदुला भट्टाचार्य, लेखिका राठौर, नयन वर्मा, सुप्रिया पांडे, यशलीन शोभनी ठाकुर, वैष्णवी नायर, सीमा ठाकुर। कोच यामिनी ध्रुव. मैनेजर किरण प्रधान। श्री ठाकुर ने बताया कि टीम का चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर में आयोजित राज्य स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। टीम के खिलाडिय़ों को खेल विभाग ने ट्रेक शूट प्रदान किए हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि देवास में २ से ६ जून तक राष्ट्रीय स्पर्धा होगी। इसमें खेलने गई टीम इस प्रकार है- बालक टीम- हरप्रीत सिंह, कुंद आहूजा, सैय्यद जीशान, रवि बख्शी, आदित्य सिंहा, नील शुक्ला, विषभ राज, पदम शुक्ला, कोच रवि धनगर, मैनेजर उमेश सिंह ठाकुर। बालिका टीम- मृदुला भट्टाचार्य, लेखिका राठौर, नयन वर्मा, सुप्रिया पांडे, यशलीन शोभनी ठाकुर, वैष्णवी नायर, सीमा ठाकुर। कोच यामिनी ध्रुव. मैनेजर किरण प्रधान। श्री ठाकुर ने बताया कि टीम का चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर में आयोजित राज्य स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। टीम के खिलाडिय़ों को खेल विभाग ने ट्रेक शूट प्रदान किए हैं।
साल भर चलेगा प्रशिक्षण
दक्षिण -पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर की सफलता से खुश रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंग ने कहा है कि अब यह शिविर साल भर चलेगा और इसमें राजधानी के खिलाडिय़ों को तराशने का काम किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संघ के संभागीय सचिव अमरजीत सिंह कलसी ने बताया कि संघ द्वारा १५ अप्रैल से चलाए गए इस शिविर का आज समापन हुआ। समापन में आए रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंग को जब शिविर की सफलता के बारे में बताया गया तो उन्होंने तत्काल इस बात की घोषणा कर दी कि अब यह शिविर साल भर चलाया जाएग। इसी के साथ उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए सुविघाएं देने का काम भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के विजय शाह ने कहा कि वास्तव में शिविर में जिस तरह की सफलता मिली है और यहां पर बाहर के प्रशिक्षकों को बुलाकर खिलाडिय़ों को निखारने का काम किया गया है, वह अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैदान के विकास के लिए जिला संघ से जोस मदद मांगी जाएगा हम मदद करेंगे। श्री शाह ने खिलाडिय़ों को आईपीएल के साथ रणजी के बारे में जानकाीर देते हुए कहा कि खिलाड़ी अगर मेहनत करेंगे तो उनको जहां आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है, वहीं प्रदेश की जूनियर टीमों के साथ भविष्य में बनने वाली रणजी टीम में भी खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी राजय सिंह परिहार, सुरेश संतवाल भी उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए संघ के संभागीय सचिव अमरजीत सिंह कलसी ने बताया कि संघ द्वारा १५ अप्रैल से चलाए गए इस शिविर का आज समापन हुआ। समापन में आए रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंग को जब शिविर की सफलता के बारे में बताया गया तो उन्होंने तत्काल इस बात की घोषणा कर दी कि अब यह शिविर साल भर चलाया जाएग। इसी के साथ उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए सुविघाएं देने का काम भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के विजय शाह ने कहा कि वास्तव में शिविर में जिस तरह की सफलता मिली है और यहां पर बाहर के प्रशिक्षकों को बुलाकर खिलाडिय़ों को निखारने का काम किया गया है, वह अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैदान के विकास के लिए जिला संघ से जोस मदद मांगी जाएगा हम मदद करेंगे। श्री शाह ने खिलाडिय़ों को आईपीएल के साथ रणजी के बारे में जानकाीर देते हुए कहा कि खिलाड़ी अगर मेहनत करेंगे तो उनको जहां आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है, वहीं प्रदेश की जूनियर टीमों के साथ भविष्य में बनने वाली रणजी टीम में भी खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी राजय सिंह परिहार, सुरेश संतवाल भी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)