राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस में खेलने के लिए प्रदेश के बालक और बालिकाओं की टीमें देवास रवाना हो गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि देवास में २ से ६ जून तक राष्ट्रीय स्पर्धा होगी। इसमें खेलने गई टीम इस प्रकार है- बालक टीम- हरप्रीत सिंह, कुंद आहूजा, सैय्यद जीशान, रवि बख्शी, आदित्य सिंहा, नील शुक्ला, विषभ राज, पदम शुक्ला, कोच रवि धनगर, मैनेजर उमेश सिंह ठाकुर। बालिका टीम- मृदुला भट्टाचार्य, लेखिका राठौर, नयन वर्मा, सुप्रिया पांडे, यशलीन शोभनी ठाकुर, वैष्णवी नायर, सीमा ठाकुर। कोच यामिनी ध्रुव. मैनेजर किरण प्रधान। श्री ठाकुर ने बताया कि टीम का चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर में आयोजित राज्य स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। टीम के खिलाडिय़ों को खेल विभाग ने ट्रेक शूट प्रदान किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें