जूनियर विश्व कप वेटलिफ्टिंग में खेलने जाने वाले भारतीय टीम के साथ छत्तीसगढ़ के केशव साहू भी जाएंगे। यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ वन खेल क्लब के तेजा सिंह साहू ने बताया कि बुल्गारिया में १४ से १६ जून तक स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा के लिए चुनी गई टीम में केशव साहू भी शामिल है। भारतीय टीम कल १० जून को बेंगलुरु से रवाना होगी। केशव साहू राजधानी के खिलाड़ी है और वन विभाग के जिम में नियमित अभ्यास करते हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है- पुरुष वर्ग केशव साहू, स्वप्निल, रमा कृष्णा, एस. संतोष, गुरमेल सिंह, सन्नी आर्या, वी. प्रभाकर। महिला वर्ग- संतोषी, अरूणा, रीना चन्द्र्रकला, प्रमिला, और सृष्ठि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें