यूरोपियन कप बॉडी बिल्डिंग में खेलने गई भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पुष्पराज सालोमन को भी शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल प. भारतश्री के साथ भारतश्री का भी खिताब जीता। भारतीय टीम का कोच संजय शर्मा को बनाया गया है। वे पहले भी कई बार भारतीय टीम के कोच और अधिकारी बनकर टीम के साथ गए हैं।
यूरोपियन कप का आयोजन ५ जून से रूस में किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय टीम आज दिल्ली से रवाना हो गई है।
टीम के रवाना होने से पहले टीम के कोच संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के पुष्पराज सालोमन को रखा गया है। सालोमन ने पिछले साल जोरदार प्रदर्शन करते जहां मुंबई में प. भारत श्री का खिताब जीता था, वहीं छत्तीसगढ़ की मेजबानी में हुए फेडरेशन कप में उन्होंने भारतश्री का भी खिताब अपने नाम किया था। टीम में सालोमन के अलावा उड़ीसा के आर्थर प्रधान और महाराष्ट्र के आशीष साकलकर को रखा गया है। टीम का कोच छत्तीसगढ़ के हुनमान सिंह पुरस्कार प्राप्त संजय शर्मा को बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें