समरलीग टेबल टेनिस में नामी खिलाडिय़ों सोरभ मोदी के साथ अन्य ने अपने-अपने लीग मुकाबले आसानी से जीत लिए।
सप्रे टेबल टेनिल हॉल में चल रही स्पर्धा में सीनियर वर्ग में सौरभ मोदी ने किशोर जादवानी के साथ भरत और सूरज अग्रवाल को ३-० से मात दी। संदीप खंडेलवाल ने किशोर और सूरत तिवारी को ३-०, हरजीत सिंह ने प्रणव गोयल को ३-० से हराया। यूथ वर्ग में आदित्य कुनलर्णी ने शिवम सिंह और वरुणपांडे को ३-० से परास्त किया। सब जूनियर वर्ग में सौरभ दा गुप्ता ने प्रणव, पुस्कर, नवजोत अैर फरजान को ३-० से हरया। हर्ष गोयल ने आदित्य और पुस्कर को ३-० से परास्त किया।
महिला वर्ग में आज से प्रारंभ हुए मुकाबलों में सब जूनियर वर्ग में सागरिका ने सौम्या को ३-०, सौम्या ने मानसी को ३-०, रश्मीत ने भी मानसी को ३-० और श्रेया ने फातिमा के साथ मोदिता को ३-० से परास्त किया। अभी सभी वर्गों में लीग मुकाबले हो रहे हैं। स्पर्धा मे फाइनल मुकाबले २५ जून को खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें