सप्रे टेबल टेनिस हॉल में आज से प्रारंभ हुए समरलीग टेबल टेनिस में राजेश लूनिया ने अपने दोनों मैच जीत लिए। स्पर्धा में पुरुष वर्ग के पहले मैच में राजेश लूनिया ने भारत पारख को ३-० और किशोर जाधवानी को ३-१ से मात दी। एक अन्य मैच में हरजीत सिंह ने उलटफेर करते हुए गिरीराज बागड़ी को कड़े मुकाबले में ३-२ से मात दी। स्पर्धा में महिला वर्ग के मुकाबले कल से प्रारंभ होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें