शेरा विश्व कप फुटबॉल आज मैसी की टीम से अंतिम लीग मैच में गरुुप्रसाद शर्मा की टीम के ३-० से मात दी। अब स्पर्धा में सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे।
सप्रे स्कूल के मैदान में आज एक मात्र लीग मैच खेला गया। इस मैच में पहला गोल विकास ने किया। इस गोल के बाद गुरुप्रसाद शर्मा की टीम ने बराबरी पाने पूरा जोर लगाया पर उसके खिलाड़ी मैसी की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब नहीं हुए। इधर विकास ने एक और गोल करके अपनी टीम को २-० से आगे कर दिया। मैच में तीसरा गोल प्रदीप ने किया और इसी के साथ मैसी की जीत तय हो गई। मैसी ने यह मैच ३-० से जीता।
आयोजक शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि अब अंकों के आधार तय किया जाएगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किसके खेलेगी। सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें