अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारत की संभावित टीम में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों को रखा गया है। भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर लुधियाना में प्रारंभ हो गया है। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए खिलाड़ी चले गए हैं।
यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन और महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि जर्मनी में ५ से ७ जुलाई तक थ्री आन थ्री अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा के लिए चुनी गई भारत की संभावित टीम में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों श्याम सुंद, अजयप्रताप सिंह, समीर राय और अंकित पाणिग्रही को रखा गया है। संभावित टीम का प्रशिक्षण शिविर लुधियाना में २४ जून से प्रारंभ हो गया है। यह शिविर वहां ३ जुलाई तक चलेगा। इसके बाद १२ खिलाडिय़ों की टीम तय की जाएगी। यह टीम जर्मनी खेलने जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि भारत की अंतिम टीम में छत्तीसगढ़ के कम से कम दो खिलाडिय़ों के चुने जाने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें