समरलीग टेबल टेनिस में रायपुर की राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मोदी ने फाइनल में प्रियल गोरे को मात देकर खिताब जीत लिया।
सप्रे स्कूल में खेले गए फाइनल मैच में सुरभि ने सीधे सेटों में ३-० से जीत प्राप्त की। पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले में संदीप खंडेलवाल ने अंशुमन राय को ३-२ से मात देकर खिताब जीता। यूथ वर्ग में आदित्य कुलकर्णी ने स्वप्निल राय को ३-०, जूनियर वर्ग में भावेश आप्टे ने शिवम सिंह को ३-० से मात दी। सब जूनियर वर्ग में सौरभ दास गुप्ता ने कांटे के मुकाबले में सूरत तिवारी को ३-२ से परास्त कर खिताब जीता। बालिका वर्ग में सागरिका दास गुप्ता ने फाइनल में सौम्या रायजादा को ३-० से मात दी। कैडेट वर्ग के फाइनल में नवजोत भाटिया ने पुस्कर भंडारकर को ३-० से हराया। फाइनल मैचों के बाद विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें