शेरा विश्व कप फुटबॉल आज रोनाल्डो की टीम को मैसी की टीम ने बराबरी पर रोक दिया। रोमांचक मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और अंत में मुकाबला गोलरहित बराबर रहा। इस अंतिम मुकाले के बाद अब सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल का प्रारंभ २६ जून से होगा।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में आज एक मात्र लीग मैच रोनाल्डो का मैसी की टीम से हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की रक्षापंक्ति इतनी तगड़ी थी कि कोई भी टीम उसे भेद कर गोल नहीं कर पाई। ऐसे में मुकाबला गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। स्पर्धा में कल विश्राम के बाद परसो से सेमीफाइनल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें