शुक्रवार, 11 जून 2010
बालिका फुटबॉल टीम कांकेर रवाना
राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल में खेलने के लिए रायपुर जिले की टीम आज यहां से कांकेर के लिए रवाना हुई। वहां पर कल से राज्य स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि सप्रे स्कूल में प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम का अंतिम चयन करके टीम को खेलने के लिए भेजा गया है। टीम के इस बार विजेता बनने की पूरी संभवना है। टीम इस प्रकार है- सुमन वर्मा, देवयंती निषाद, सरिता यादव, दिव्या, पूनम, दीक्षा, प्रतिभा चन्द्राकर, कल्याणी महापात्र, ज्योति पांडे, कंचन विभार, बीना वर्मा, शोभा छुरा, ज्योति जगत, जागेश्वरी यादव, वंदना ध्रुव, नेहा निषाद, शालिनी यादव, मैनेजर, मीर हासीम अली, कोच सरिता कुजूर, फिजियो दुर्गा हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें