शेरा विश्व कप फुटबॉल आज सुनील क्षेत्री की टीम को गुरुप्रसाद शर्मा की टीम ने जहां १-० से मात दी, वहीं दूसरे मैच में मैसी और रोनाल्डो के बीच मुकाबला गोलरहित बराबर रहा। सप्रे स्कूल के मैदान में पहला मैच गुरुप्रसाद और सुनील क्षेत्री एकादश के बीच खेला गया। इस मैच में एकमात्र गोल गुरुप्रसाद के लिए सुनील तांड़ी ने किया। दूसरा मैच मैसी और रोनाल्डो के बीच खेला गया। इस मैच में काफी प्रयासों के बाद भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी और यह मैच गोलरहित बराबर रहा। स्पर्धा में तीन टीमें पेले, वाईचूंग भूटिया और माराडोना की बाहर हो चुकी हैं। बची चार टीमें के बीच राउड राबिन मुकाबले हो रहे हैं। इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।
रायपुर की १२ खिलाड़ी टीम में
राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल में खेलने जाने वाले प्रदेश की टीम के लिए चुनी गई २५ खिलाडिय़ों की संभावित टीमें रायपुर जिले की १२ खिलाडिय़ों ज्योति पांडे, शालिनी यादव, सुमन वर्मा, दीक्षा वर्मा, सरिता यादव, पूनम दीप, दिव्या दीप, देवयंती निषाद, प्रतिभा चन्द्राकर, कल्याणी महापात्र, नेहा निषाद और जागेश्वरी का चयन किया गया है। मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि संभावित टीम का प्रशिक्षण शिविर २४ जून से सप्रे स्कूल के मैदान में प्रारंभ होगा। इस शिविर के बाद अंतिम टीम चंडीगढ़ खेलने जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें