शेरा विश्व कप फुटबॉल आज रोनाल्डी की टीम को सुनील क्षेत्री की टीम ने १-० से मात दी। स्पर्धा में यही एक मैच खेला गया।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में आज पहला मैच सुनील क्षेत्री की टीम का रोनाल्डो की टीम से हुआ। इस मैच में सुनील क्षेत्री के लिए एक मात्र गोल रोहित ने किया। इस गोल के बाद रोनाल्डो की टीम ने बराबरी का पूरा प्रयास किया, पर उसके खिलाड़ी सुनील क्षेत्री की टीम की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। स्पर्धा में इस समय चार टीमों के बीच मुकाबला चल रहा है। चारों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने हैं इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें