नेताजी स्टेडियम में जैसे ही खेलमंत्री लता उसेंडी खिलाडिय़ों का सम्मान करने के बाद फ्री हुई जंप रोप के खिलाड़ी पहुंच गए उनके पास अपनी फरियाद लेकर की उनको विश्व कप में खेलने जाने के लिए आर्थिक मदद की जाए खेल मंत्री ने इन खिलाडिय़ों को स्वेच्छा अनुदान से मदद करने का आश्वासन दिया है।
विश्व कप जंप रोप में जुलाई में खेलने जाने वाली भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों राजदीप सिंह हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे का चयन किया गया है। इन खिलाडिय़ों को खेलने जाने के लिए चार लाख २० हजार रुपए की जरूरत है। क्योंकि जंप रोप को अब तक खेल विभाग से मान्यता नहीं मिल सकी है ऐसे में नियमानुसार विभाग से तो खिलाडिय़ों को मदद मिल नहीं सकती है। ऐसे में खिलाडिय़ों को आर्थिक मदद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वैसे ये खिलाड़ी पहले भी खेलमंत्री लता उसेंडी से मिल चुके हैं, पर अब तक उनको मदद नहीं मिल सकी है। ऐसे में खिलाडिय़ों ने आज मौके का फायदा उठाते हुए एक बार फिर से खेलमंत्री के सामने अपनी मांग रख दी कि उनको खेल विभाग से न सकी कम से कम स्वेच्छा अनुदान से ही सही कुछ तो मदद की जाए। खिलाड़ी खेल मंत्री से कम से कम एक-एक खिलाड़ी के लिए २५-२५ हजार की राशि की उम्मीद कर रहे हैं। खिलाडिय़ों को जितनी राशि की जरूरत है उसकी आधी राशि भी वे अब तक नहीं जुटा पाए हैं। खिलाडिय़ों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी स्वेच्छा अनुदान से मदद करने के लिए आवेदन दिया है। खिलाड़ी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भी मदद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उनके मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे जंप रोप के कोच अखिलेश दुबे ने बताया कि अब उन्होंने खिलाडिय़ों को मुख्यमंत्री के दरबार में जनदर्शन में ले जाने का फैसला किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें