शुक्रवार, 25 जून 2010
अंशुमन राय ने जीते चार मैच
समरलीग टेबल टेनिस में आज खेले गए मैचों में अंशुमन राय ने सबसे ज्यादा चार मैच जीते। लीग मैचों के मुकाबले के बाद कल शाम को फाइनल मैच होंगे। जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा स्वर्गीय सतीश मोदी स्मृति स्पर्धा में आज सीनियर वर्ग में अंशुमन राय ने पहले मैच में अमिताभ शुक्ला को ३-१ से इसके बाद सागर घाटगे, स्वप्निल राय और वरूण पांडे को ३-० से मात दी। अन्य मैचों में सागर घाटगे ने अमिताभ शुक्ला को ३-२, गिरीराज पाटिल को ३-१ और हीरा सिंहानी को ३-० से हराया। गिरीराज पाटिल ने वरूण पांडे को ३-१ और प्रणव गोयल को ३-० से हराया। संदीप खंडेलवाल ने राजेश लूनिया और आदित्य कुलकर्णी को ३-० से हराया।सौरभ मोदी ने आदित्य को ३-१, अभिनव को ३-० और सूरज तिवारी को ३-० से हराया। यूथ वर्ग में आदित्य कुलकर्णी, स्वप्निल राय और भावेश आप्टे ने अपने -अपने मैच जीते।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें