मंगलवार, 29 जून 2010
रायपुर की जूडो टीम घोषित
राज्य जूडो में खेलने जाने वाली रायपुर जिले की टीम घोषित कर दी गई है। इस टीम में अभिनव वर्मा, शुभम, शानदास, मंथन पटेल, अभय, रोहित ध्रुव, पंकज बगडे, नरेन्द्र, भीषम वर्मा हर्सिता लालवानी, सभाषिनी, निशिता, सुष्मिता डे, रक्षा ओङाा, स्वाति, अनिता सिंह चौहान, मासूम और लक्ष्मी को रखा गया है। निगम टीम-नंद कुमार, रोहित पांडे, राहूल, मुकेश, रितेश चौहान, यशवंत ध्रुव, शशि, रोहित वर्मा, दीपू कुमार, दिव्या, मीनल, काजल यादव, वैष्णवी, अपराजिता, बबीता, पूजा, रिया, और किरण पाल है। ये खिलाड़ी १२ जुलाई को भिलाई खेलने जाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें