छत्तीसगढ़ खेल पत्रकार संघ का यहां रायपुर प्रेस क्लब में विधिवत गठन कर लिया गया। सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महासचिव कमलेश गोगिया, कोषाध्यक्ष चंदन साहू और मुख्य संरक्षक अनिल पुसदकर तथा राजकुमार ग्वालानी मनोनित किए गए।
छत्तीसगढ़ खेल पत्रकार संघ के महासचिव कमलेश गोगिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ खेल पत्रकार संघ का गठन रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल पुसदकर की अध्यक्षता में विधिवत किया गया। संघ का विगत दिनों फम्र्स एवं सोसायटी में पंजीयन कराया गया। संघ की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर अखबार जगत के प्रमुख खेल पत्रकार उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ खेल पत्रकार संघ की प्रगति का ब्यौरा महासचिव कमलेश गोगिया ने संपूर्ण सदस्यों के सम्मुख रखा। इस बैठक में जिन पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया उनमें मुख्य संरक्षक अनिल पुसदकर, राजकुमार ग्वालानी, अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महासचिव कमलेश गोगिया, कोषाध्यक्ष चंदन साहू, उपाध्यक्ष केएन किशोर, शंकर चंद्राकर, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, संयुक्त सचिव धनंजय शर्मा बिलासपुर, अजय रघुवंशी, आनंदव्रत शुक्ला, विकास चौबे, सदस्य गिरीश मुक्तिबोध, सत्येंद्र, धीरेंद्र पटेल, कमलेश चतुर्वेदी, मयंक ठाकुर, आशीष अग्रवाल, राहुल जैन, नचिकेता तिवारी, विजय मिश्रा, प्रमोद साहू, जसवंत क्लाडियस, सलाहकार मंडल श्री राजकुमार सोमवंशी, श्री आसिफ इकबाल, अखिलेश दुबे शामिल हैं। इस बैठक में अनिल पुसदकर की अनुसंशा में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के खेल जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ खेल पत्रकार संघ और जंप रोप एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की संयुक्त मेजबानी में २४ घंटे डबल टच स्पीड वल्र्ड रिकार्ड का आयोजन ३ व ४ जुलाई को राजधानी में किया जाएगा। इस आोयजन से छत्तीसगढ़ पहचान विश्व के खेल नक्शे पर अंकित हो जाएगी। इसका प्रसारण वेब के माध्यम से पूरे विश्व में हर दस मिनट में प्रसारित किया जाएगा। इस इवेंट को लेकर प्रदेश खेल पत्रकार संघ के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें