बुधवार, 16 जून 2010
छत्तीसगढ़ को तीन स्वर्ण सहित मिले ८ पदक
राष्र्ट्रीय कराते स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को तीन स्वर्ण के साथ कुल आठ पदक मिले। औरंगाबाद में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए अजय साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए जहां गोपाल धीवर ने कुमिते, के ५५ किलो ग्राम में लक्की मरकाम ने ७६ किलोग्राम में और जूनियर बालिका वर्ग मे अनिशा यादव ने स्वर्ण जीता। जूनियर काता में लक्की मरकाम, नीरज शुक्ला, सत्यम देवांगन की टीम ने रजत जीता। जूनियर वर्ग में सत्यम देवांगनस शिवम साहू और राजू धीवर के साथ सीनियर वर्ग में अनीस मनिहार, विजय निषाद, राजू धीवर की टीम ने कांस्य जीता।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें