राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में खेलने के लिए प्रदेश की टीम कल यहां से औरंगाबाद के लिए रवाना होगी। टीम को जाने से पहले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रैक शूट बांटे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कराते संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि औरंगाबाद में ३ से ८ जून तक आल इंडिया कराते-डू फेडरेशन की राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसमें देश के २८ राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी के साथ स्पर्धा में ३ और ४ जून को रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय स्पर्धा मेंखेलने जाने के लिए प्रदेश के १५ खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। टीम इस प्रकार है- लक्की मरकाम, सत्यम देवांगन, राजू धीवर, अनीस मनिहार, गोपाल धीवर, विजय निषाद, नीरज शुक्ला, शिवम उपासने, शिवम साहू, आदित्य उपासने, भाविका साहू, अनिशा यादव, मोती लाल, पूर्वी साहू। टीम के कोच अजय साहू और मैनेजर विनोद उपाध्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें