एशियन यूथ नेटबॉल के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी नेहा बजाज को न सिर्फ शामिल किया गया है, बल्कि उनको टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इसके पहले छत्तीसगढ़ की प्रीति बंछोर ने पिछले साल यूथ चैंपियनशिप में ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश नेटबॉल संघ के संजय शर्मा ने बताया कि ३ जुलाई में दिल्ली में होने वाली एशियन यूथ चैंपियनशिप के लिए आज दिल्ली में भारतीय टीम की घोषणा की गई। इस टीम में छत्तीसगढ़ की नेहा बजाज को शामिल किया गया है। नेहा पहले भी जहां भारतीय टीम से खेल चुकी हैं. वहीं वह पिछले दो साल से कामनवेल्थ के लिए चल रहे भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही है। दो साल तक यह शिविर गांधीनगर में चला था अब शिविर दिल्ली में चल रहा है, यह शिविर अक्टूबर में होने वाले कामनवेल्थ खेलों के प्रारंभ होने के कुछ दिनों पहले तक चलेगा। इस शिविर में नेहा बजाज के साथ छत्तीसगढ़ ही प्रीति बंछोर भी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें