छत्तीसगढ़ अंडर-१६ तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दो विकेट पर ८० रन से आगे खेलते हुए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने २४३ रन बनाए। ७० रन की बढ़त में तुषार रायडु ने ६४ रन की शानदार पारी खेली। खेल समाप्ति तक दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ अंडर-१६ की टीम ने ३९ ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर ८५ रन बनाए।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दूसरे दिन ७९.५ ओवर खेलकर आलआउट होने से पहले २४३ बनाए जिसमें तुषार रायडु ने ६४, अक्षय वाडेकर ने ४९, प्रगावल ने २७ और अभिषेक कावले ने २६ बनाए। छत्तीसगढ़ की ओवर से शैलेश रावत ने १९ ओवर में ५६ रन देकर ३ विकेट लिए। कमल द्विवेदी ने १८ ओवर में ३६ रन देकर ३ विकेट और अजय मंडल ने १७ ओवर में ४० रन देकर ३ विकेट लिए, शकीब अहमद ने १० ओवर में २० रन देकर १ विकेट लिए।
दूसरी पारी की शुरुआत भी छत्तीसगढ़ अंडर-१६ की कुछ ठीक नहीं रही ३९ ओवर में ८५ रन बनते तक ३ विकेट गिर चुके थे। अजय मंडल ने २०, अतुल पाल ने १३ और मॉटिन जोसेफ ने २ रन का योगदान दिया। नरेंद्र और मयंक ने १-१ विकेट लिए जबकि जोसफ रन आउट के शिकार हुए। कल मैच का अंतिम दिन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें