शेरा विश्व कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में हुए कांटे के मुकाबले में मैसी ने सुनील क्षेत्री की टीम को अतिरिक्त समय में एक गोल से परास्त कर फाइनल में स्थान बना लिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच कल खेला जाएगा।
शेरा क्लब द्वारा राजधानी को भी विश्व कप फुटबॉल के रंग में रंगने के लिए आयोजित किए गए लीग मैचों में आज पहला सेमीफानल मैच मैसी और सुनील क्षेत्री की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय में जब गोल नहीं कर पाईं तो अतिरिक्त समय दिया गया। इस समय में मैसी के लिए सतीश दीप ने गोल करके अपनी टीम कोजीत दिला दी। अब मैसी का फाइनल में कल होने वाले रोनाल्डो औ गुरुप्रसाद शर्मा की टीम के विजेता से मुकाबला होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें