राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल में खिताब की दावेदार रायपुर ने पहले ही मैच में बस्तर को १५-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
कांकेर में आज से प्रारंभ हुई स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पिछले साल फाइनल खेलने वाली रायपुर का सामना पहले मैच में बस्तर से हुआ। यह मैच एकतरफा रहा और इस मैच में रायपुर की खिलाडिय़ों ने गोलों की ङाड़ी लगाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। मैच में सबसे ज्यादा पांच गोल नेहा निषाद ने किए। इसके अलावा चार गोल कल्याणी महापात्र ने, तीन गोल सरिता यादव ने, दो गोल वंदना ध्रुव ने और एक गोल देवंयती निषाद ने किया। अब रायपुर का कल सेमीफाइनल में राजनांदगांव और कांकेर के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। यह मैच भी रायपुर के लिए आसान रहेगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुर्ग और जशपुर के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें