प्रदेश के तीन वरिष्ठ टेबल टेनिस के खिलाड़ी और प्रशिक्षक विनय बैसवाड़े, रूपेन्द्र चौहान के साथ प्रदीप जोशी अंतरराष्ट्रीय अंपायर बन गए हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश टेबल टेनिस संघ के महासचिव अमिताभ शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फेडरेश ने अंपायर परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। घोषित किए गए परिणामों में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों को सफलता मिली है और उनको अंतरराष्ट्रीय अंपायर बना दिया गया है। विनय बैसवाड़े जहां राज्य के नंबर वन खिलाड़ी हैं, वहीं वे भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत हैं। रुपेन्द्र चौहान टेबल टेनिस के एनआईएस कोच हैं और छत्तीसगढ़ कॉलेज में क्रीड़ा अधिकारी हैं। प्रदीप जोशी स्टेट बैंक की कचहरी शाखा में कार्यरत हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर वेटरन चैंपियनशिप में खेलते रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें