शेरा विश्व कप फुटबॉल के एक रोमांचक मुकाबले में रोनाल्डो की टीम ने माराडोना एकादश को २-१ से मात दी। दो अन्य मैचों में एक मुकाबला गोल रहित बराबर रहा तो दूसरा सुनील क्षेत्री की टीम ने वाईचुंग भुटिया की टीम से १-० से जीता।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में आज बारिश के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला रोनाल्डो और माराडोना एकादश के बीच हुआ। इस मैच में रोनाल्डो टीम के मुकुंद बुंदेल ने दो गोल किए। माराडोना के लिए कप्तान राजादीप ही एक गोल कर सके।
इसके पहले खेल गए मैचों में राजधानी के खिलाड़ी गुरुप्रसाद शर्मा के नाम से खेल रही टीम ने मैसी की उस टीम को बराबरी पर रोका जिसने कल पहला मैच जीता था। यह मैच बहुत रोमांचक रहा। दोनों टीमें काफी प्रयास के बाद अंतत: गोल नहीं कर पाई। एक अन्य मैच में वाईचुंग भुटिया की टीम को सुनील क्षेत्री की टीम ने १-० से मात दी। मैच का एक मात्र गोल कुंदन ने किया। पहले मैच के बाद से ही बारिश होने लगी थी और बारिश में खेल का असली मजा खिलाडिय़ों ने लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें