मंगलवार, 1 जून 2010
छत्तीसगढ़ यूथ बास्केटबॉल टीम की कमान संगीता और मुरली को
राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में खेलने गई छत्तीसगढ़ टीम की कमान भिलाई की संगीता कौर के साथ पी. मुरली का ेदी गई। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के राजेश पटेल ने बताया कि एक जून ने तिरूचिरापल्ली में स्पर्धा होगी। टीमें इस प्रकार है- बालिका टीम संगीता कौर, ज्योति कुमारी, सी. धनलक्ष्मी, अंजना डेजी, संगीता दास, सागरिका महापात्रा, शीतल कौर (भिलाई), प्रियंका सोनवानी (बिलासपुर), पूजा कश्यप तृप्ति राठौर (जांजगीर), प्रियंका अम्बाडे(राजनांदगांव), अंशु श्रीवास (रायपुर)। टीम के कोच इकबाल अहमद, प्रबंधक मंजीता कौर। बालक टीम- पी. मुरली, एम. बालाकृष्णा, अजय कुमार, दिनेश मिश्रा (भिलाई), शुशांत मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमर दीपक यादव, बी. दिनेश (राजनांदगांव), बी. तेजा (दुर्ग). उमेश रजत टी. पुष्पक (बिलासपुर), कोच आरएस गौर, प्रबंधक एस. दुर्गेश राजु।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
congrats
एक टिप्पणी भेजें